Sushant Singh Rajput Last Rites Held in Mumbai vile Parle Pawan Hans Crematorium
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस शमशान घाट में होगा. उनके प्रवक्ता ने बताया कि विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत को अंतिम विदाई दी जाएगी. सुशांत के अंतिम संस्कार की शुरुआत उनके पिता के के सिंह के मुंबई पहुंचने के बाद होगी.
#Sushantsinghlastrites #Sushantsinghrajput